दीपक वर्मा,आरंग (रायपुर). पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुखबिर की सूचना के आधार पर रसनी टोल प्लाजा के पास एक कार से 202 किलो गांजा जब्त किया गया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गांजा रायपुर के रास्ते उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. आरंग पुलिस थाने का मामला बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सूचना के अनुसार कार की तलाशी की तो डिक्की से एक सौ एक पैकेट गांजा बरामद किया है. जिसमें प्रत्येक पैकेट में दो-दो किलों गांजा भरा हुआ है. इस तरह कुल मिलाकर पुलिस ने 202 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीतम 6 लाख 12 हजार रुपए बताया जा रहा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी किएक नई कार महासमुंद से रायपुर की ओर जा रही है, जिसमें गांजा का पैकेट रखा हुआ है. जो उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है.

तत्काल आनन-फानन में आरंग पुलिस थाना के प्रभारी बोधन साहू ने अपने पुलिस स्टाफ को लेकर रसनी टोल प्लाजा पहुंच गए. सूचना के आधार पर कार रुकाकर तलाशी ली गई. जिसके पीछे के डिक्की गांजा बरामद हुआ. साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार की है. जो कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले है.

आपको बता दे कि आरंग पुलिस पिछले दिनों भी रसनी टोल प्लाजा पर मुखबिर की सूचना के आधार पर गांजा की बड़ी खेप पकड़ा था. और 170 किलो गांजा जब्त किया था. जिकी कीमत साढ़े आठ लाख रुपए आंकी गई थी. आरंग पुलिस की यह एक के बाद एक दूसरी बड़ी कामयाबी है.