नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, पूरी तरह से टीका लगाया गया व्यक्ति जिम्बाब्वे से आया था और उसने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी. बी.1.1.529 वेरिएंट को पहली बार 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को सूचित किया गया था. दिल्ली में ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव टेस्ट करने वाला पहला मरीज रांची का निवासी है और उसने 2 दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान में तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी. वह व्यक्ति एक सप्ताह के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भी रहा था.

CORONA: मास्क पहनने से जोखिम 225 गुना तक कम हो सकता है, OMICRON से भी बचने का एकमात्र यही उपाय

 

मरीज को लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था. ताजा मामले के साथ भारत ने अब तक नए वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए हैं, जिसने दुनिया भर में चिंता पैदा कर दी है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14 लाख 41 हजार 610 हो गए. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर तक कुल 2 करोड़ 38 लाख 58 हजार 032 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

घबराने की जरूरत नहीं, ओमिक्रॉन कोरोना का सिर्फ एक वेरिएंट, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें- स्वास्थ्य मंत्री

 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले सामने आए, जबकि 393 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए. इसी के साथ यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,75,128 हो गई है, तो वहीं बीते 24 घंटे में 9,265 लोगों के ठीक होने से रिकवर होनो वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,14,331 हो गई है. भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा हो गई है. भारत में वर्तमान में कोरोना के 93,277 सक्रिय मामले हैं, जो 559 दिनों में सबसे कम है. कोरोना के सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.

CORONA वैक्सीन के बूस्टर डोज और बच्चों के लिए अब तक टीका आने को लेकर अस्पष्टता, विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधा

 

इस बीच बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,50,672 टेस्ट किए गए, जिससे किए गए टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 65.46 करोड़ से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 76,36,569 खुराक दी गई. इसी के साथ यहां टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 131.99 करोड़ तक पहुंच गया है. यह 1,37,65,868 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 18.28 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं.