सुप्रिया पाण्डेय, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नूू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक, ये कार्रवाई अगले तीन दिनों तक भी चल सकती हैै. विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है.
ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि आयकर की टीम ने देर रात तक तापसी और अनुराग से पूछताछ की है. दोनों के लैपटाप और फोन भी जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजे गए है. पुणे में दोनों से पूछताछ हो रही है, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े- क्या एंटी मोदी होने के चलते अनुराग और तापसी के ठिकानों पर पड़ा छापा?
फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड और रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापामारी की है. आयकर की टीम ने मुंबई और पुणे में अधिकतम 30 से ज्यादा स्थानों पर खोजबीन भी की है.
आयकर की कार्रवाई ने लिया सियासी रंग
आयकर की कार्रवाई को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ‘कुछ मुहावरे: अंगुलियों पर नचाना- केंद्र सरकार आईटी विभाग, ईडी-सीबीआई के साथ ये करती है. भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे- जैसे केंद्र सरकार किसान-समर्थकों पर रेड कराती है.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : बॉलीवुड के इस स्टार अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता के यहां आयकर छापा, जानिए कारण…