85th National Convention of Congressरायपुर. कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. अधिवेशन सत्र को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आज देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन राहुल गांधी ने नफरत के खिलाफ प्यार की जो यात्रा की वह एक नई रोशनी दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने पर सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा, ये कांग्रेस में संभव है कि जो कभी ब्लॉक कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष था वो आज राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया. मैं इसके लिए सोनिया गांधी और कांग्रेस के सभी साथियों का आभार जताता हूं. मैं आज अधिवेशन को संबोधित करते हुए भावुक हूं. अधिवेशन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, जवाहरलाल नेहरू ने संबोधित किया था.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राहुल गांधी को बधाई देता हूं. उन्होंने तमाम विपरीत और चुनौतियों के बीच एक सफल यात्रा की और देशवासियों की तकलीफों को महसूस किया, उसे करीब से देखा. आज कांग्रेस पार्टी उत्साह और ऊर्जा से भर चुका है. इस यात्रा ने भारत को एक किया है. मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं.

खड़गे ने कहा, भाजपा और केंद्र सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को रोकने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं पर ईडी के छापे मारे गए, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी ने डटकर मुकाबला किया. आज सफल अधिवेशन हो रहा है. मैं इसके लिए भूपेश बघेल और पूरी पार्टी को बधाई देता हूं. आज हमें इसी तरह लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा, देश में आज एक तरफ तोड़ने की संस्कृति चल रही है और दूसरी तरफ जोड़ने की संस्कृति चल रही है. देश में आज संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है.

खड़गे ने कहा, नोटबंदी, कोरोनो, जीएसटी, महंगाई ने देश का कमर तोड़ दिया है. 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए. 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए, लेकिन इसी बीच मोदी सरकार के मित्र लगातार ऊपर जाते रहे. उन्हें देश की तमाम चीजे बेची जा रही है. धरती से आकाश तक बेचने का काम चल रहा है. निजीकरण का खेल देश में चल रहा है. देश में आज सैकडों गरीब-मजदूर प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं. इस सरकार को अब चेतावनी देनी चाहिए. सबको एकजुट होना होगा. देश के एससी-एसटी, अल्पसंख्यक सबको एक होकर लड़ना होगा. गरीबों और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं.

इसे भी पढ़ें – 85th National Convention of Congress LIVE: अधिवेशन सत्र शुरू, सोनिया गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे कांग्रेस नेताओं से सीधा संवाद…

85th National Convention of Congress: अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ के चयन पर मुख्यमंत्री बघेल ने जताया आभार, कहा- राहुल गांधी के बताए रास्ते पर चल रही हमारी सरकार…

CG BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

Flying Car: ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, उड़ने वाली कार का सफल ट्रायल…

Smartwatch News: कार से भी महंगी है ये स्मार्टवॉच, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक