लखनऊ. विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के दौरान हंगामे के आसार हैं. सत्र में विपक्ष आज भी हुंकार भरने की तैयारी में है. विपक्ष का कहना है कि इस सत्र से जनता को काफी उम्मीदें हैं.

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. आज औपचारिक कार्य, अध्यादेश, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. विभिन्न विधेयकों को भी सदन के पटल पर रखेगी. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रहेंगे.

पुलिस बल तैनात

वहीं हंगामे के आसार के बीच प्रदर्शनों को रोकने लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. विधानसभा के सभी गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीएसी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस मौजूद है.

इसे भी पढ़ें :