रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. आज भी सदन के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. आज कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. विधानसभा सचिवालय में नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 200 बिंदुओं का आरोप पत्र भी सौंपेंगे. जिसमें मुख्य बिंदु अगस्ता हेलीकॉप्टर मामला, सूपेबेड़ा में लोगों की मौत का मामला, जलकी रिसॉर्ट का मामला, कानून-व्यवस्था बिगड़ने का मामला शामिल है.
पहले माना जा रहा था कि शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस ने 18 दिसंबर को देर रात तक विधायक दल की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति तैयार की थी, जिसमें प्रभारी पी एल पुनिया भी मौजूद रहे.
वहीं आज सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल में मंत्री अजय चंद्राकर और मंत्री दयालदास बघेल अपने-अपने विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देंगे.