नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा के चुनाव प्रभारी व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश चुनाव कार्यसमिति की बैठक ले रहे हैं. इसमें भाजपा दूसरी सूची के प्रत्याशियों के चयन पर मंथन कर रही है. 2 सितंबर से पहले भाजपा की दूसरी सूची भी जारी हो सकती है. बैठक को लेकर बोले बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, प्रत्याशियों का लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल समेत समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. गौरतलब है कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने के लिए पर्यवेक्षकों का फीडबैक ले लिया है.

कई विधानसभा से दावेदार बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. वहीं कार्यालय के अंदर भाजपा प्रदेश चुनाव कार्यसमिति की बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी के दूसरे लिस्ट पर विचार चल रही है और बाहर दावेदार खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं. कई दावेदार अपने बायोडेटा के साथ पहुंचे हैं.

बलरामपुर, परसदा, सारंगढ़, साजा, महासमुंद, सरायपाली से उम्मीदवार बीजेपी कार्यालय पहुंचे है. सारंगढ़ के पहले विधायक शमशेर सिंह भी दावेदारी कर रहे. 70 साल की उम्र में शमशेर सिंह दावेदारी करेंगे. वे 1993 में पहले विधायक बने थे. शमशेर सिंह ने कहा – 70 साल की उम्र में भाग्य उदय हो सकता है, इसी उम्मीद से आया हूं. वहीं साजा से लाभचंद बाफना की उम्मीदवारी को लेकर उनके समर्थक पहुंचे हैं.