Grand Alliance Meeting: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की अगली बैठक 24 अप्रैल को हो सकती है. इस बैठक में ही सीट शेयरिंग, सीएम कैंडिडेट समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने ये जानकारी दी है. दूसरी बैठक में जिला और राज्य स्तर पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय पर भी चर्चा होगी.
महागठबंधन में शामिल हो सकती है RLJP
बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ वीआईपी भी शामिल है. इसके साथ ही पशुपति पारस की आरएलजेपी को भी साथ लाने पर विचार हो रहा है. पिछली बैठक के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि, आरएलजेपी महागठबंधन में शामिल होगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 24 अप्रैल को होने वाले इस महागठबंधन की दूसरी बैठक में पशुपति पारस भी शामिल हो सकते हैं.
कांग्रेस कार्यालय में होगी दूसरी बैठक
सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है. गौरतलब है कि महागठबंधन में शामिल दलों के शीर्ष नेताओं के बीच 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में बैठक हुई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को गठबंधन की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं, 24 अप्रैल को होने वाली महागठबंधन की दूसरी बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में किया जाएगा.
150 सीटों पर लड़ना चाहती है राजद
सुत्रों के मुताबिक राजद इस बार 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. वहीं, कांग्रेस 70 और वीआईपी 60 सीटों की मांग कर रही है. जबकि सीपीआई और दल का हिस्सा बनने के बाद पशुपति पारस की भी कोशिश अधिक से अधिक सीटें पाने की होगी. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की 24 अप्रैल को होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो पाता है या नहीं?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें