रायपुर. प्रदेश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में 36 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. अभियान का यह दूसरा चरण 11 मार्च, 2018 को आयोजित किया गया है. नौनिहालों को पोलियो से बचाने पल्स पोलियो अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में शून्य से पांच साल तक की उम्र के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जायेगी.

स्वास्थ्य संचालक ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के करीब 36 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. इसके लिये सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए है. संचालक ने जिले के जिला टीकाकरण अधिकारियों को अन्य विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिये है.

वही स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने भी पालकों से अपील की है कि वे शुन्य से 5 साल उम्र के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दो बूंद खुराक अवश्य पिलवायें. आपको बता दें कि पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 28 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया था.