RPF Latest News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के नए RPF आईजी ने तीनों जोन में पत्र लिखकर 10 दिनों में ड्राइव चलाकर वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है, इसकी रिपोर्ट भी आईजी द्वारा मांगी गई है. ये पत्र 8 जुलाई को आईजी ऑफिस द्वारा लिखा गया है.
लेकिन रायपुर (Raipur) और दुर्ग (Durg) रेलवे स्टेशन में RPF आईजी के इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए इतने दर्जनों की संख्या में अवैध वेंडर संचालित हो रहे है.
दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) में अवैध वेंडरों की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिली. यहां और रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ से संरक्षण प्राप्त वेंडर बेखौफ होकर ट्रेन के अंदर अवैध वेंडिंग करने से भी बाज नहीं आते, क्योंकि उन्हें ये अच्छे से पता होता है कि उनकी पहुंची ऊपर तक है और जब कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए आने वाला होता है, उन्हें इसकी जानकारी पहले ही मिल जाती है. रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में ट्रेन के अंदर गुटखा और चाय बेचते हुए अवैध वेंडर मिले.