प्रतीक चौहान. रायपुर. रेल मंडल के कमर्शियल विभाग में इन दिनों सीनियर डीसीएम का खौफ दिखने लगा है. आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सीनियर डीसीएम ने सस्पेंशन की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे विभाग में हड़कंप है.

लेकिन कुछ सस्पेंशन तो स्टॉफ को सही लगने लगे हैं, लेकिन कुछ ऐसे है जिसके पीछे की वजह पहली नजर में जायज लगती है, जिसपर सहानुभूति से विचार करने की बात कही जा रही है.

सीनियर डीसीएम ने ट्रांसफर का आदेश पालन न करने वाले स्टॉफ पर सस्पेंशन की गाज गिरानी शुरू कर दी है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 4-5 कमर्शियल स्टॉफ को सस्पेंड किए जाने की खबर है.

सूत्र बताते है कि तिल्दा बुकिंग ऑफिस में पदस्थ स्टॉफ एल जनार्दन दास का ट्रांसफर भाटापारा हुआ था, लेकिन उन्होंने ज्वाईनिंग नहीं दी और ये प्रयास में लगे थे कि वहे यथावतः तिल्दा में ही बने रहे.

विभागीय सूत्र बताते है कि उक्त स्टॉफ की 80-85 वर्षीय बुढ़ी मां है, जो बीमार रहती है. घर में उनके अलावा मां का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है. सूत्र की माने तो उनकी नौकरी के भी अंतिम 2 वर्ष बचे हुए है. इसलिए वे रेलवे के नियमों के मुताबिक उसी जगह के रहने के हकदार भी है. लेकिन उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

सूत्र की माने तो रायपुर बुकिंग ऑफिस में पदस्थ संजय सिंह नाम के क्लर्क का दल्लीराजगरा ट्रांसफर किया गया. उक्त क्लर्क ने अपना ट्रांसफर रोकवाने के लिए एप्रोच लगवाई और मंत्रालय के किसी अधिकारी से डीआरएम को फोन करवाया, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया.

एक अन्य स्टॉफ जो दुर्ग पार्सल में पदस्थ है. उनका नाम कोलविन बताया जा रहा है. उन्हें भी सस्पेंड किया गया, उनका ट्रांसफर भिलाई पावर हाउस में किया गया था. लेकिन उनके काफी दिनों तक छुट्टियों में रहने समेत अन्य शिकायतें है.

इसके अलावा नेत्रहीन आलम नाम के स्टॉफ का भी ट्रांसफर हुआ, उन्हें भी ज्वाईनिंग न कनरे के कारण सस्पेंड किया गया. एक अन्य एसजे राव (तिल्दा) को भी सस्पेंड किया गया, जिनकी नौकरी 1 वर्ष 11 महीने करीब बची हुई है और रेलवे के नियमों के मुताबिक अंतिम दो वर्ष की नौकरी बचे होने पर स्टॉफ की मर्जी के विपरित ट्रांसफर नहीं किया जाना चाहिए.

शुरू होने लगा विरोध

सस्पेंशन की इस कार्रवाई के बाद अब अचानक यूनियन सक्रिय हो गया है. यूनियन के पदाधिकारियों ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से शुरू कर दी है. इस खबर से जुड़ी आपके पास भी कोई जानकारी है तो आप लल्लूराम डॉट कॉम से  9329111133 पर संपर्क कर अपनी बात रेलवे के उच्च अधिकारियों तक रख सकते है.

इस मामले पर सीनियर डीसीएम ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दी.