प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया रेलवे स्टेशन में आरपीएफ (RPF) एएसआई ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही महिला को नीचे गिरने से बचाया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
आरपीएफ (RPF) के उच्च अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी को गोंदिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 12410 के रवाना होते ही, एक महिला यात्री का चलती गाड़ी में चढ़ते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया और महिला गिरने लगी, लेकिन तभी वहां ड्यूटी पर मुस्तैदी से मौजूद RPF के ASI रोशन कुमरे द्वारा तत्काल गिरने से बचाया गया.
हैरानी की बात ये है कि उक्त अधिकारी ने पहले ही ये भाप लिया था कि महिला और अपने सहयात्री के साथ ट्रेन के हार्न मारने के बाद चढ़ने का प्रयास कर रही हैं, जिससे वे पूरी तरह पहले से अलर्ट हो गए और ठीक समय में उस महिला की जान बचाई, जो ये दर्शाता है उक्त अधिकारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. लल्लूराम डॉट कॉम आपसे अपील करता है कि चलती ट्रेन में कभी चढ़ने का प्रयास न करें, ये आपके लिए जानलेवा हो सकता है.