मुंबई. बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनकी राय में ये सामान्य मौत नहीं बल्कि हत्या है. दूसरी तरफ सांसद अमर सिंह का कहना है कि श्रीदेवी शराब नहीं पीती थीं. जबकि ख़बरों के मुताबिक दुबई के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर में एल्कोहल के कुछ अंश मिले हैं.
श्रीदेवी की मौत के कारणों को लेकर सामने अलग-अलग वजहों के बीच दुबई पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते सोमवार को दिनभर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के मुंबई आने का इंतजार होता रहा. उम्मीद है कि उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई पहुंच जाएगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बाथटब में डूबकर मरना संभव नहीं लगता. दाउद इब्राहिम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अभिनेत्रियों से दाऊद के नाजायज़ रिश्तों पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो कभी हार्ड लिकर नहीं लेती थी. फिर वह कैसे उनके शरीर में चला गया ? CCTV को क्या हुआ ? डॉक्टर्स अचानक से मीडिया के सामने आए और उनकी मौत की वजह दिल की धड़कनें रुकना बताया. अपनी राय में सुब्रमण्यम स्वामी ने मौत को हत्या बताया है.
इधर, अमर सिंह ने भी उनकी मौत पर सवाल उठाए हैं. अमर सिंह ने बोनी कपूर की भी आलोचना की है. अमर सिंह ने कहा कि बोनी कपूर को श्रीदेवी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए था. उन्होंने बोनी को एक्ट्रेस को दुबई में अकेले छोड़कर यूपी के इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने की भी आलोचना की. मोहित मारवाह की शादी के बाद बोनी अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मुंबई लौट आए थे जबकि श्रीदेवी वहीँ रुकी रह गईं.
अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर उनके साथ लंबे समय तक काम करने वाली सरोज ख़ान और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी सवाल उठाए हैं. सरोज खान का कहना है कि बाथटब में गिरने से किसी की मौत कैसे हो सकती है. बांग्लादेशी लेखिका तस्लामी नसरीन ने भी श्रीदेवी की दुर्घटनावश हुई मौत की रिपोर्ट पर सवाल उठाए. नसरीन ने ट्वीट कर कहा कि-स्वस्थ लोग एक्सिडेंटली बाथटब में नहीं डूबा करते.
शनिवार देर रात श्रीदेवी के निधन का पहला कारण हार्ट अटैक माना गया. लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत की वजह कार्डिक अरेस्ट को माना गया. हालांकि अबतक दुबई पुलिस और दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन की तरफ से इस मामले में साजिश जैसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है. पब्लिक प्रॉसिक्यूशन तो अभी इस मामले की जांच कर रहा है लेकिन दुबई पुलिस ने अपनी तरफ से क्लीनचिट दे रखी है.
गौरतलब है कि दुबई के अखबार खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में श्रीदेवी के खून में अल्कोहल के अंश मिलने की बात कही गई. अखबार ने चिकित्सकों के हवाले से कहा कि श्रीदेवी की मौत हार्टअटैक से नहीं बल्कि डूबने से हुई. वहीं गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी नशे की हालत में अपना संतुलन खो बैठीं और बाथटब में गिर पड़ीं. हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने मौत में किसी साजिश की बात से इन्कार किया है.