स्पोर्ट्स डेस्क– इंडियन क्रिकेट टीम में एक बार अगर कोई खिलाड़ी खेल ले तो वो स्टार हो जाता है, देश में क्रिकेट का बोलबाला है, इसके दीवाने आपको देश के कोने-कोने में मिल जाएंगे, जिस तरह की दीवानगी भारत में क्रिकेट को लेकर है, कुछ वैसी ही दीवानगी टीम इंडिया में खेलने वाले इन क्रिकेट प्लेयर्स को लेकर भी है, इसीलिए तो हर कोई जानना चाहता है टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों की असल जिंदगी के बारे में, इनकी जिंदगी के सीक्रेट राज, और ये बताया है हरभजन सिंह ने, भले ही इन दिनों हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन एक दौर ऐसा था जब भारतीय क्रिकेट में हरभजन सिंह के फिरकी गेंदबाजी का जादू देखने को मिलता था, हरभजन सिंह कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम में रहे, कई रिकॉर्ड्स बनाए, कई बड़ी जीत में अहम योगदान दिया, और कई बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम भी साझा किया, और अब हरभजन सिंह ने ही एक प्रोग्राम में टीम इंडिया के कुछ स्टार के पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें बताई हैं।

जब हरभजन ने बताए सीक्रेट्स

फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों एक टॉक शो होस्ट कर रहे हैं, पोल खोल नाम के इस टॉक शो में ही हरभजन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताया है, भारतीय क्रिकेटर्स के कई सीक्रेट्स के बारे में बताया है, सोशल मीडिया में शेयर किए गए एक वीडियो में हरभजन सिंह ने बताया है कि शिखर धवन ऐसे क्रिकेटर हैं जो विदेशी दौरों के दौरान अपनी पत्नी को सबसे ज्यादा मिस करते हैं। इतना ही नहीं भज्जी ने विराट कोहली के राज भी खोले हैं, विराट कोहली के बारे में हरभजन सिंह ने बताया है कि कोहली टीम को सबसे बकवास चुटकुल्ले सुनाते हैं, सबसे ज्यादा अगर खाना कोई पसंद करता है तो वो हैं इरफान पठान, तो वहीं एस श्रीसंत को सबसे ज्यादा पूजा पाठ करने वाला भारतीय क्रिकेटर बताया। इतना ही नहीं टीम इंडिया के नए यंग स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें पार्टी करना बहुत पसंद है, और हां आशीष नेहरा को हमेशा लेट आने वाला भारतीय क्रिकेटर बताया। इसके अलावा भज्जी ने इस शो में बताया की भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अपनी पत्नी से डरते हैं। तो वहीं सुरेश रैना के बारे में कहा कि अपना ज्यादातर समय रैना फोन पर ही निकाले देते हैं।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह इन दिनों टीम इंडिया बाहर चल रहे हैं और अभी हाल ही में खत्म हुआ आईपीएल में वो इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले हैं, और आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चैंपियन भी बनी।