दिल्ली। कोरोना के मामले देश में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकारें अपनी अपनी तरह से कदम उठा रही हैं। अब केरल ने एक माह के लिए राज्य में धारा 144 लागू कर दी है।

केरल देेेश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर सबसे पहले कोरोना के संक्रमित मामले दर्ज किए गए थे। केरल में इस समय कोरोना से हालात काबू में नहीं है। यहां पर प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए राजधानी तिरुवनंतपुरम समेेेत पूूूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत एक साथ पांच लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। आज 3 अक्टूबर से लागू हुई यह धारा 31 अक्टूबर तक राज्य में लागू रहेगी।

केरल में कोरोना से काबू पाने के बाद सरकार अब कोरोना की दूसरी लहर फैलने के बाद से बेहद सतर्क हो गई है। जिसके चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा है ताकि इसे काबू किया जा सके। राज्य के सभी जिलों में धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।