हैदराबाद। हैदराबाद निजाम के भारत से विलय के 15 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में शामिल गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. गृह मंत्री के काफिले के सामने TRS के नेता ने अपनी कार लगा दी, जिससे हंगामा मच गया. बाद में पुलिस ने उनकी कार को हटाया.

गृह मंत्री के काफिले के आगे कार लगाने वाले TRS के नेता श्रीनिवास यादव ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि मेरी कार अपने आप रुक गई. मैं बहुत टेंशन में था. मैं पुलिस अधिकारियों से बात करूंगा. TRS नेता का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कार में तोड़-फोड़ की. इसके साथ ही यादव ने आरोप लगाया कि इस मामले को बिना मतलब के बढ़ाया जा रहा है.

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर शनिवार को हैदराबाद पहुंचे हैं. उन्होंने हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह की शुरुआत की. हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने के बाद पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने यहां तिरंगा फहराया था. उसके 75 साल बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने यहां तिरंगा फहराया और ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ की शुरुआत की.

TRS के नेता ही बन रहे वीआईपी की सुरक्षा में खतरा

इसके पहले भी हैदराबाद में वीआईपी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, जिसमें व्यवस्था में सेंध लगाने वाले कोई और नहीं बल्कि TRS के ही नेता थे. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की हैदराबाद में आमसभा थी. मुख्यमंत्री के भाषण के पहले ही TRS के एक नेता ने माइक छिनकर अपनी बात कहनी शुरू कर दी थी, जिस पर भाजपा नेताओं ने उन्हें मंच से बाहर खदेड़ा था.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :