कांकेर। कांकेर–नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों से कुल 9 नग प्रेसर कुकर IED, फटाका बम और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। सभी IED को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को ग्राम मोदेमरका के कोटरी नदी किनारे सर्चिंग अभियान के दौरान 03 नग प्रेसर कुकर IED बरामद किए गए। वहीं गुरुवार को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कलपर गांव के जंगल में चलाए गए अभियान के दौरान 5-5 किलो वजन के 06 नग प्रेसर कुकर IED, फटाका, इलेक्ट्रिक वायर एवं अन्य नक्सली सामग्री जब्त की गई।

सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी नक्सली साजिश नाकाम हो गई। अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को देखते हुए सर्चिंग अभियान लगातार जारी है।


