सुरेश परतागिरी, बीजापुर। जिले में सुरक्षा बलों ने आज एक बड़ी नक्सली साजिश को विफल कर दिया। दरअसल, नक्सलियों ने चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के इरादे से शक्तिशाली विस्फोटक लगाकर रखा था। लेकिन समय रहते सतर्क जवानों ने न सिर्फ इस IED को बरामद किया, बल्कि उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट भी कर दिया, जिसका एक वीडियों भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी बीजापुर और केरिपु 222 की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर जवानों की नजर सड़क किनारे बिछाए गए इलेक्ट्रिक तार पर पड़ी। शक होने पर जवानों ने इलाके की गहन तलाशी ली।

तलाशी के दौरान एक स्टील के टिफिन बॉक्स में लगभग 10 किलोग्राम का टिफिन बम और 3 किलोग्राम वजन का बीजीएल सेल IED बरामद हुआ। यह विस्फोटक श्रृंखला में लगाया गया था, जिससे साफ है कि नक्सली इसे बड़े हमले के लिए इस्तेमाल करने वाले थे।

बम निरोधक दस्ते (BDS) बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी के विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर बेहद सावधानी से इस बम को निष्क्रिय किया। पूरे अभियान को सुरक्षित तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

देखें VIDEO

सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली लगातार इस तरह के कायराना तरीकों से सुरक्षाबलों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सतर्कता और मजबूत अभियान रणनीति के चलते उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H