श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. इन सभी आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है. मारे गए 6 आतंकियों में खतरनाक आतंकी ओसामा जंगी, महमूद भाई और जरगाम भी शामिल हैं.
वहीं इस मुठभेड़ में एयरफोर्स का एक गरुड़ कमांडो और एक अन्य जवान घायल हो गया.
मारा गया ओसामा जंगी मुंबई हमलों के गुमहगार जकी-उर रहमान लखवी का भतीजा है. गौरतलब है कि ओसामा जंगी के भाई अबु मुसैब को भी इसी साल सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इसी महीने में पुलवामा में भी सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिजबुल के आतंकी मसूद अजहर के भतीजे तल्हा रशीद को ढेर कर दिया था.
इधर हाजिन मुठभेड़ में महमूद भाई और ओसामा जंगी के मारे जाने की खबर फैलते ही हिंसा फैल गई. जिस पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े. इन हिंसक झड़पों में 2 लोग घायल भी हो गए. इधर हाजिन में इंटरनेट सेवाओं को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
बता दें कि मुठभेड़ हाजिन से 2 किलोमीटर दूर चंदरगीर इलाके में हुई. सुरक्षाबलों को खबर मिली कि इलाके में 6 से 7 आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद सेना की 13 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए 6 आंतकियों को मार गिराया.