पवन दुर्गम,बीजापुर। 30 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने जिन 5 नक्सलियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया था. अब उनके परिजन मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए निर्दोष ग्रामीणों को घर से उठाकर मारपीट कर गिरफ्तारी करने की बात कह रहे हैं. बड़ी संख्या में आदिवासी विधायक के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे हैं.

आदिवासियों का आरोप है कि गिरफ्तार किए गए 5 लोग माओवादी नहीं हैं. सुरक्षाबल के जवानों ने निर्दोष आदिवासियों के साथ मारपीठ किया. जवानों पर 15 हजार रुपए भी चुराने का आरोप लगा रहे हैं. न्याय की गुहार लगाने सैंकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे हुए हैं. विधायक विक्रम मंडावी ने उनकी समस्याएं सुनी. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षाबल के जवानों ने गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया गांव से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुरक्षाबल के जवानों ने इन पांच लोगों को किया है गिरफ्तार

विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि कुछ दिन पहले गंगालूर के अंदरूनी इलाके से सुरक्षाबल के जवान पांच ग्रामीणों को उठाकर ले आए थे. उसी की शिकायत लेकर यहां पहुंचे है. इनकी समस्या को एसपी तक पहुंचाया गया, जिस पर एसपी ने कहा कि जेल हुआ है. इस बात को ग्रामीणों को अवगत करा दिया गया है. इस मामले की जांच की जाएगी.

बता दें कि सुरक्षाबल ने 30 दिसंबर को प्रेस नोट जारी कर गोटपल्ली जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ होना बताया था. जिसके बाद घेराबंदी कर नक्सल सामग्री सहित 5 माओवादी भीमा लेकाम, राजू ओयाम, भीमा बाड़से, सोमलू ओयाम, शांति कलमू को पकड़ने का दावा किया था.

https://youtu.be/xOk62hDka-o