दिल्ली. एक दिल दहला देने वाले हादसे में गुरुग्राम में शहर के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रेणु और उनके बेटे ध्रुव को सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी महिपाल ने गोलियों से भून दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित आर्केडिया शापिंग काम्पलेक्स में जज कृष्णकांत शर्मा की पत्नी रेणु औऱ बेटा ध्रुव शापिंग करके जैसे ही बाहर निकले उनकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल महिपाल ने गोलियां बरसाकर मां-बेटे को मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं उसने जज के बेटे को कार में डालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं होने पर वह दोनों को मारने के बाद भाग निकला.

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिपाही की जज की पत्नी रेणु से कुछ बहस हुई जिसके बाद उसने उनको मारने के लिए हथियार तान दिया. इसी बीच उनके बेटे ध्रुव के बीच-बचाव करने के लिए आने पर उसने गुस्से में दोनों को मार दिया. इतना ही नहीं दोनों को मारने के बाद वह भद्दी-भद्दी गालियां देता जा रहा था और जज के बेटे ध्रुव को मारने के बाद उसके सिर पर कई लातें मारी. सिपाही ने घटना के बाद जज को फोन कर बताया कि- मैंने आपकी पत्नी औऱ बेटे की हत्या कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जज की पत्नी औऱ बेटे अक्सर सुरक्षाकर्मी महिपाल के साथ अभद्रता करते थे. जिससे आजिज आकर उसने ये कदम उठाया. घटना के वक्त भी जज की पत्नी रेणु से उसकी गर्मागरम बहस हुई थी. जिसके बाद वह गुस्से पर काबू नहीं रख सका औऱ जज की पत्नी औऱ बेटे को गोली मार दी.

सुरक्षाकर्मी के नजदीकी रिश्तेदारों का कहना है कि वह मानसिक रुप से काफी डिस्टर्ब रहता था. उसने कुछ साल पहले अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गया था. वह जज की पत्नी औऱ बेटे को भी ईसाई बनने के लिए समझाता रहता था. उसने उनको कई धर्म-ग्रंथ भी पढ़ने को दिए थे लेकिन जज की पत्नी और बेटे उसकी बात पर ध्यान नहीं देते थे. जिससे वो खिन्न रहता था. वैसे पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच कर रही है. सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी दिमागी हालत को देखते हुए मनोचिकित्सकों से उसकी जांच कराई जा रही है. वह बार-बार एक ही बात कह रहा है-मैंने मार दिया दोनों को.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uT-BQAmzrLc[/embedyt]