दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी थानों में चैकिंग पोस्ट लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुये जंगलो में फोर्स की पेट्रोलिंग पार्टिया अंदुरुनी इलाको में गश्त को बढ़ा दी है। क्योकि आजादी के पर्व का नक्सली विरोध करते है। जिसके चलते अंदुरुनी इलाको में फोर्स पहले से ही रवाना करने की खबर मिल रही है। ताकि नक्सली राष्ट्रीय पर्व पर रोड़ा न बन सके।
सबके अधिक संवेदनशील थाने में कुआकोंडा, अरनपुर, कटेकल्याण,बारसूर की तरफ पट्रोलिंग तेज हुई है। क्योंकि जिले में ये वे थाना क्षेत्र है जहाँ नक्सली वारदात को अंजाम देते रहे है। पिछले वर्ष भी अरनपुर थानाक्षेत्र के बुरगुम, पोटाली,नहाड़ी जैसे गाँवो में नक्सलियों ने राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रा दिवस का विरोध किया था। जबकि पड़ोसी जिले में नक्सली स्वतन्त्रा दिवस से पहले ही सक्रियता बढ़ाये हुए है। सड़क निर्माण में इंजरम-भेज्जी मार्ग में वाहन में आगजनी,तोड़फोड़ कर दहशत फैला रहे है। तो वही कहीं पुल ब्लास्ट की खबरे मिल रही है।
जिसके चलते दंतेवाड़ा जिले में भी सीआरपीएफ,डीआरजी, एसटीएफ,कोबरा और जिला पुलिस बल को सक्रियता के आदेश जारी करने की खबर प्राप्त हुई है। सभी जगह चैकिंग अभियान भी बढ़ा दिया गया है।