नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सोमवार को पेश होंगे. उनकी पेशी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. लुटियंस जोन में प्रवर्तन भवन और एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय के आसपास अर्धसैनिक बलों को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है. आसपास के इलाकों और गलियों में आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस टीमें भी तैनात की गई हैं.
कई कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
इस मामले में राहुल गांधी को दो बार समन भेजा गया था. इस समन के जवाब में राष्ट्रीय एजेंसी को लिखा गया कि वह विदेश में है और उनके लिए जांच में शामिल होना संभव नहीं है. आज राहुल गांधी के ईडी के मुख्यालय पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अब्दुल कलाम आजाद रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन को रोका जा रहा है और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है. कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को सुबह एआईसीसी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया, जहां वे प्रस्तावित मार्च के लिए एकत्र हुए थे.
राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
एआईसीसी कार्यालय और राहुल गांधी के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को कांग्रेस पार्टी से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए उनके प्रस्तावित मार्च की अनुमति नहीं दी जाएगी. वरिष्ठ अधिकारी ने पार्टी से पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया है.
दिल्ली में कांग्रेस का मार्च
दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने मुख्यालय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च निकालेंगे, जहां वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पेश होने वाले हैं. इस मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और सोमवार को एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कुछ सड़क मार्गों से बचने के लिए कहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक एडवाइजरी में कहा कि कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें. खास इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी.
इसी अवधि में लोगों से गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से बचने के लिए भी कहा गया है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस बीच, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, उद्योग भवन की सड़क समेत कई सड़कों को पुलिस ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है. इन सड़कों पर लोगों को भी चलने की अनुमति नहीं मिलेगी.
दरअसल, ईडी ने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को 23 जून को गांधी परिवार समेत कई कांग्रेस नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है. हालांकि, शहर में मौजूदा सांप्रदायिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक