बरेली। ज्ञानवापी मामले में पहला फैसला सुनाने वाले को रवि कुमार और उनके परिवार को सुरक्षा देने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद अब बरेली पुलिस अब जज और उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराएगी. रवि कुमार वर्तमान में बरेली में लघु वाद न्यायधीश के पद पर तैनात हैं.
दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे जारी रखने का जज रवि कुमार ने फैसला सुनाया था. जिसके बाद जज ने अपने और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि एक साधारण सी कार्रवाई को असाधारण बनाकर भय का माहौल बनाया जा रहा है. दिवाकर ने कहा था कि डर इतना है कि मेरा परिवार हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है और मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं. मेरी पत्नी हमेशा मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं.
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर अदालत ने कहा था कि कोर्ट कमिश्नर 17 मई को अपनी रिपोर्ट सौंपे. मामले में कोर्ट ने सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सर्वे के आदेश दिए थे. अदालत ने कहा था कि 17 मई तक राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्वे पूरा कराया जाए.
मामले की सुनवाई जस्टिस रवि कुमार की सिंगल बेंच कर रही थी. जहां कोर्ट ने कहा था कि सर्वे की कार्रवाई के दौरान अगर तीन में से कोई एक कोर्ट कमिश्रर एबसेंट भी रहेगा तब भी कार्रवाई होगी. आदेश में ये भी कहा गया था कि यदि किसी कमरे के ताले की चाबी न मिले तो उसका ताला तोड़कर भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- UP के ‘नशेड़ी चूहों’ की गजब करामात; चट कर गए थाने में रखा 6 क्विंटल गांजा, कोर्ट में पुलिस ने खड़े किए हाथ
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक