भोपाल. महीने से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दहशत फैला रहा आदमखोर तेंदुआ अंतत: पकड़ा गया. ये आदमखोर तेंदुआ 3 महीने में 4 इंसानी बच्चों को मार कर खा चुका है. दहशत में लोगों ने शाम को घर से निकलना बंद कर दिया था. इस आदमखोर तेंदुए के दहशत के तीन माह गुजारने के बाद परासिया वन अमले द्वारा 15 सीसीटीवी कैमरे के साथ चार पिंजरे लगाए थे.
जिसमें लाहोरी वनग्राम के रास्ते के पास लगे पिंजरे में यह आदमखोर तेंदुआ अंतत: कैद हो गया. गत 7 जनवरी 2018 से शुरु हुआ ये सिलसिला 7 फरवरी तक चौथे बालक की मौत और वन विभाग की कथित मुस्तैदी के बाद भी थमने का नाम नही ले रहा था. बीती घटनाओ पर नजर डाले तो अभी तक वन विभाग को यही नही पता था कि आदमखोर बाघ है या तेंदुआ सतपुडा पेंच की विशेषज्ञों की टीम भी कुछ खास नही कर पाई थी. लेकिन, परासिया वन अमले ने आदमखोर को पकडने मे सफलता प्राप्त कर ली है.
विकासखंड तामिया मुख्यालय से चालीस किमी दूरी पर छिंदवाडा जिले के पूर्व वनमडल के छिंदी परिक्षेत्र में आदमखोर तेंदुवे का लगातार आतंक जारी था. बीते जनवरी मे छिंदी रेंज के नागरी सर्किल में 7 से 9 जनवरी के बीच ग्राम मोहलीमाता की पांच वर्षीय कल्पना पिता ब्रजेश कवरेती बाबईपठार के झीलढाना निवासी दस वर्षीय हरसेस पिता अशोक तेकाम झिरपानी के पांच साल के बच्चे सावनसा पिता कल्लू को अपना शिकार बना लिया था. आदमखोर के चार शिकार में सावनसा और पूनम को पूरा खा गया था.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8y4lU8dY0mM[/embedyt]