रायपुर. राजधानी के हॉटल अशोका हैरिटेज में बीती रात 12 बजे क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर दो खाईवालों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चार मोबाइल से अलग-अलग लाइन ले रहे थे. मामले में हॉटल संचालक की भूमिका भी संदिग्ध पाया गया है. जिसकी तस्दीक की जा रही है. सट्टा-पट्टी 15 लाख रूपये से अधिक का था. आरोपियों से नगद 8 हजार रूपये जब्त कर लिया गया है.
साथ ही टीवी, सेटअप बॉक्स, सट्टा-पट्टी और कई मोबाइल सेट जब्त कर पुलिस विस्तृत जाँच में जुटी हुई है. मोबाइल में आने वाली कॉल्स की डिटेल खँगालने क्राइम ब्रांच कड़ी मशक्कत कर रही है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का कहना है कि राजधानी में चलने वाले इस आईपीएल सट्टा में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कोलकाता और कई अन्य राज्यों के तार जुड़े हैं.
मामले की विस्तृत जाँच के बाद पुलिस बड़े खाईवालों तक पहुँचने जाल बिछाएगी. बता दें कि बीती देर रात तक पंजाब वर्सेस चेन्नई मैच में सट्टा-पट्टी का खेल रहा था. गुरूविंदर सिंग चावडा (उम्र 29 साल) निवासी राजेन्द्र नगर और अविनाश दौलतानी ( उम्र 27 साल) निवासी शैलेन्द्र नगर को गिरफ्तार किया गया है.
देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0bgkOwb5p8E[/embedyt]