शिवम मिश्रा रायपुर. पॉकेट बुलेटिन में आज अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी, छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र की शुरुआत, भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू की चर्चा, जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, भारत में कोरोना के हालात, छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई… देखिए पूरी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर…

अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-5 के लिए गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत अनलॉक-4 में जिन चीजों को दोबारा से खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी किए गए थे उसे बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया है. बता दें कि अनलॉक-4 के लिए 30 सितंबर को गाइलाइंस जारी किए गए थे. गृह मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में 30 नबंवर तक लॉकडाउन जारी रहेगा. व्यक्ति और सामानों के अंतर-राज्यीय और एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इसके लिए किसी भी अलग तरह के परमिट की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि आज देश में तीन महीने बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 के नए मामले 40 हजार से कम सामने आए हैं.

2 दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत

विधानसभा के विशेष सत्र में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक पेश किया. विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम केंद्र के कानून को छू नहीं रहे. हम अपने राज्य के किसानों को सुरक्षित रखना चाहते हैं. हम यह चाहते हैं कि राज्य का किसान व्यापारियों से ठगाए नहीं. हम इसलिए कानून बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह संशोधन की शुरुआत है. यदि आगे और भी जरूरी हुआ तो हम और भी संशोधन लाएंगे.

भारत-अमेरिका की बीच चर्चा

भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू की चर्चा के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारत के साथ अमेरिका खड़ा है. तो वहीं चीन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेता और नागरिक साफ तौर पर देखते हैं कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की लोकतंत्र, कानून के शासन और पारदर्शिता से कोई दोस्ती नहीं है. न सिर्फ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की चुनौती के मद्देनजर बल्कि हम संपूर्ण सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए संबंधों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पर केंद्र का फैसला

जम्मू कश्मीर में अब देश का कोई भी नागरिक जमीन खरीद सकता है. इसके लिए अब जम्मू कश्मीर का नागरिक होने की जरूरत नहीं है. लेकिन शर्त ये रहेगी की जमीन सिर्फ उद्योग लगाने के लिए ही मिलेगी. बता दें की पहले जम्मू-कश्मीर में सिर्फ स्थानीय लोग ही जमीन खरीदी-बिक्री तक सकेंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अब जमीन को लेकर जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत फैसला लिया है. ध्यान रहें की पिछले साल पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था.

भारत में थम रहा कोरोना संक्रमण

भारत में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79 लाख 46 हजार के पार हो गई है. बता दें की पिछले दिनों के मुकाबले संक्रमितों की संख्या में 27 हजार की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख से अधिक  हो गई है. तो वहीं इलाज और होम आइसोलेशन के बाद 63 हजार मरीज ठीक हुए हैं. ध्या रहें की अब तक देश में 72 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रदेश में कोरोना के हालात बेहतर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का फैलाव धीमा होता जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 1 हजार नए संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं अस्पताल और होम आईशोलेशन से करीब 2500 मरीज डिस्चार्ज कियें जा चुके है. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1 लाख से अधिक हो गया है. जिसमें 1 लाख 53 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज किये गए है. तो वहीं एक्टिव केस की संख्या 22 हजार के पार हो गई है. साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1800 के पार हो गया है.

छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वालों सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अब न्यायधानी के 5 सटोरियों और खाईवालों को पुलिस ने गोवा में छापेमार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नगद, मोबाइल, एलईडी और 50-50 लाख का सट्टा पट्टी जब्त किया है. पुलिस ने पिछले एक महीने में 33 प्रकरणों में 52 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

देखिए पॉकेट बुलोटिन..