नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस वक्त भावुक हो गए, जब उनके सामने उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट आ गए. पिता और बेटे का आमना-सामना होते ही दोनों ही भावुक हो गए. ये मुलाकात मंगलवार को हुई.
दरअसल एक चीनी मिल के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ नजीबाबाद पहुंचे थे. पौड़ी के कोटद्वार से सटे नजीबाबाद में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट अपने पोते के साथ पहुंचे थे.
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए थे. योगी और उनके पिता ने एक-दूसरे का हालचाल जाना. योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता को शॉल ओढ़ाया.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ का मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है. वे उत्तराखंड के पौड़ी के यमकेश्वर के रहने वाले हैं. 1993 में गुरु गोरखनाथ पर शोध करने के लिए ये गोरखपुर आए. यहां वे महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए. इन्होंने उनसे दीक्षा ले ली और 1994 में पूर्ण संन्यासी बन गए. इनका नाम भी योगी आदित्यनाथ हो गया. इनका परिवार भी इन्हें महाराज ही कहता है. 2014 में महंत अवैद्यनाथ के निधन के बाद इन्हें यहां का महंत बनाया गया. नाथ पंथ के पारंपरिक अनुष्ठान के मुताबिक मंदिर का पीठाधीश्वर भी बनाया गया.