मनोज मिश्रेकर राजनांदगांव। शहर में फिर से कोरोना ने पैर पसारना शुरू किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर और एसपी ने पैदल शहर भ्रमण कर बिना मास्क के कारोबार करने वाले और गाड़ी चलानों वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की.

जिले के साथ-साथ शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. मौके की नजाकत को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने बुधवार को पैदल मार्च कर लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया. शहर के मानव मंदिर चौक से लेकर सिनेमा लाइन, गुडाखू लाइन, जयस्तंभ चौक पर बिना मास्क पहने कारोबार कर रहे दुकानदारों के साथ बिना मास्क लगाये गाड़ी चलाते मिले लोगों के खिलाफ चालानी कारवाई की.

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए  कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि जिले में फिर से करोना पॉजीटिव की संख्या बढ़ रही है. अभी का मौसम सर्दी-खांसी वाला है. संक्रमण को देखते हुये एहतियात बरतने की जरूरत है.

त्योहार के बाद लोग हुए बेपरवाह

दीपावली के बाद शहर में ऐसा लग रहा था, मानो शहर से कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिल गई हो. शहर में लोग लापरवाही पूर्वक बिना मास्क के घूम फिर रहे थे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने सही समय पर शहर में घूम-घूम कर बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ लोगों से बिना मास्क पहने घर से नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.