प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. शहर में नाबालिग लड़की से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल यहां मध्यप्रदेश के बिछिया से एक नाबालिग लड़की अपने चाचा से मिलने आई थी. लड़की बस स्टैंड के पास खड़ी थी वो फोन द्वारा अपने चाचा से संपर्क करना चाह रही थी लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. तभी दुर्गेश चंद्रवंशी नामके युवक की नजर इस लड़की पर पड़ी, दुर्गेश मानिकपुर से कवर्धा फिल्म देखने आया था. वो लड़की पास जाकर खड़ा हो गया लड़की ने अपनी परेशानी दुर्गेश को बताई , उसने फोन पर उसके चाचा से बात कराने के नाम पर चोरभट्टी के जंगल में ले गया और वहां नाबालिग के साथ बलात्कार किया.
बताया जा रहा है कि आज आरोपी युवक और पीड़िता के बीच आज बस स्टैंड में विवाद हो रहा था तो कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है. साथ आरोपी ने भी अपना गुनाह कबुल कर लिया है.