संभल. जिनके कंधों पर कानून की रक्षा की जिम्मेदारी है, वही लोग कानून का माखौल उड़ा रहे हैं. संभल में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां मेला गणेश चौथ से ड्यूटी कर कार से लौट रही महिला दरोगा के साथ दो कांस्टेबलों ने छेड़छाड़ की. सिपाहियों ने पहले कार से उनका पीछा किया फिर इस्लामनगर चौराहे पर उनके साथ छेड़छाड़ और गाली-गलौज की.

महिला दरोगा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक सिपाही यातायात में तो दूसरा डायल 112 में तैनात है. एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है. अमरोहा के थाना गजरौला में तैनात एक महिला दरोगा की ड्यूटी इनदिनों चन्दौसी मेला गणेश चौथ में लगी हुई है.

इसे भी पढ़ें – कांड कर गया बच्चाः 5 साल की बच्ची के साथ 7 साल के लड़के ने किया रेप, खून से लथपथ पहुंची घर, पुलिस चाह के भी नहीं कर पा रही गिरफ्तारी, जानिए क्यों ?

मंगलवार की रात एक बजे वह ड्यूटी के बाद तबीयत खराब होने के कारण कार से गजरौला लौट रहीं थीं. कार एक युवक चला रहा था. आरोप है कि महिला दरोगा जैसे ही कार से चन्दौसी से चलीं तो डायल 112 में तैनात पवन चौधरी और यातायात पुलिस में तैनात रविंद्र ने अपनी कार से महिला दरोगा की कार का पीछा करना शुरू कर दिया. महिला दरोगा वर्दी में थीं.

इसे भी पढ़ें – खेत में युवती के साथ दो युवक कर रहे थे गैंगरेप, ग्रामीणों ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई

बहजोई के इस्लामनगर चौराहे पर पहुंचने के बाद महिला दरोगा ने कार रुकवा ली. सिपाही भी वहां पहुंच गए. सिपाहियों ने महिला दरोगा के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की और उसके बाद मौके से भाग गए. इस मामले की जानकारी महिला दरोगा ने पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – प्रेम-प्रसंग के दौरान शारीरिक संबंध बनाना दुष्कर्म नहीं, हाईकोर्ट ने रेप मामले की बड़ी टिप्पणी

पुलिस ने आरोपी सिपाही पवन चौधरी और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जिस समय सिपाहियों ने घटना को अंजाम दिया उस समय वह दोनों शराब के नशे में थे. एसपी ने दोनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक