रायपुर. आखिरकार आज शिक्षाकर्मियों के लिए वो दिन आ ही गया जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. बता दें कि पिछले कई वर्षों से संघर्षरत शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद पहली बार किसी महीने के अंत के एक दिन पहले वेतन मिल गया है. इसके बाद से ही शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर है.

अधिकांश जिलों के संविलियन प्राप्त एलबी संवर्ग के शिक्षाकर्मियों के शासकीय शिक्षक के रूप में आज 7वे वेतनमान के साथ जुलाई माह के वेतन का भुगतान कर दिया गया,हालांकि इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ जिलों में 31 जुलाई को वेतन जारी किया जाएगा.

ज्ञात हो कि शिक्षकों को पिछले 23 वर्षों से को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिलता था,आलम यह था कि उन्हें हमेशा दो या तीन महीने इंतजार करना पड़ता था. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.लेकिन जैसे ही शिक्षाकर्मियों को आज  वेतन मिलने का मैसेज मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही शिक्षाकर्मियों को एक दूसरे को बधाई दी है. आज उन्होंने संविलियन के बाद शासकीयकरण के तहत समस्त भत्ते एवं सुविधाओं की राशि प्राप्त की है. इसमें मकान भत्ता, चिकित्सा भत्ता, गतिरोध भत्ता आदि शामिल है. वहीं सीपीसी में भी अब समग्र वेतन के अनुरूप कटौती प्रारम्भ हो गई है। इसके पहले केवल मूल वेतन का 10 प्रतिशत राशि एनएसडीएल के खाते में जाता था.

बता दें कि सीएम रमन सिंह की घोषणा के बाद शिक्षामंत्री और शिक्षासचिव के निर्देशानुसार शिक्षाविभाग,वित्त विभाग, पँचायत विभाग और नगरीय विभाग द्वारा मिशन मोड़ में कार्य प्रारम्भ किया गया था. इतने कम समय में एक लाख के ऊपर शिक्षाकर्मियों को इ कोष से कमर्चारी कोड प्रदान करना फिर सबका बिल जनरेट कर वेतन भुगतान करना, सभी ने बेहतरीन समन्वय बैठाकर इस कार्य को अंजाम दिया है. इसके लिए शिक्षाकर्मियों के सभी मोर्चा के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया है.