रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायपुर भारतीय योग संस्थान के समस्त साधको ने प्रदेशवारियों को बधाई दी. भारतीय योग संस्थान दिल्ली के केंद्रीय अधिकारियों के निर्देशानुसार प्रोटोकॉल के अनुरूप डिजिटल प्लेटफॉर्म में छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद रायपुर के समस्त साधको ने एक वीडियो तैयार किया गया है, जो मात्र 52 मिनट का है.

21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन शाम 6 बजे या अपने सुविधानुसार अपने मोबाइल, लेपटॉप या स्मार्ट टीवी के माध्यम से घर पर ही रहकर पूरे परिवार सहित मिलकर योग साधना करे, यह हम सबके लिए लाभकारी, प्रेरणादायी और यादगार पल होगा. आओ हम सब मिलकर संकल्प ले की यह साधना आजीवन, अनवरत, पूरे मन और विश्वास से श्रद्धा के साथ करते रहेंगे.

भारतीय योग संस्थान के साधकों ने कहा कि यदि आप 52 मिनट के वीडियो के अनुरूप पूरे आनन्द पूर्वक डूब कर अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार योग साधना करते है, तो मन में एक विशेष उत्साह और अपने अंदर एक अद्भुत ऊर्जा के संचार की अनुभूति करेंगे.

अब यह निश्चय हो गया है योग में आसन प्राणायाम ही एक ऐसा माध्यम है. जिससे हम शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर सकते है. जिससे अभी वैश्विक आपदा जो कोरोना महामारी के रूप में आई है. उनसे भी हम विजय प्राप्त कर सकते है और ध्यान के माध्यम से मन पर नियंत्रण और जीवन की समस्त प्रतिकूल परिस्तितियो को अनुकूल बना सकते है.

https://youtu.be/cbW_hz5U06k