अनुराग शर्मा, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर के आष्टा में स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी (VIT University) के पानी में सूक्ष्म जीवाणु मिलने की पुष्टि हुई है। पीएचई विभाग ने इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। अब रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी जारी करेगा।

दरअसल, दूषित पानी और खराब भोजन को लेकर पीएचई विभाग ने वीआईटी कॉलेज परिसर में सप्लाई किए जा रहे पेयजल के 18 नमूने लिए थे। प्रयोगशाला में इनकी लैब टेस्टिंग करवाई तो 4 सैंपल फेल हो गए और इनमें हल्के सूक्ष्म जीवाणु मिले। वहीं पीएचई ने यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। अब रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य महकमा अपनी एडवाइजरी जारी करेगा। पीएचई के कार्यपालन यंत्री प्रदीप सक्सेना ने बताया कि वीआईटी कैंपस में अलग-अलग जगहों से पानी के 18 नमूने लिए थे। जिनमें 4 सैंपल फेल हो गए। प्रशासन को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें: VIT विवाद पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में मोहन सरकार: यूनिवर्सिटी को जारी किया कारण बताओ नोटिस, 7 दिनों में मांगा स्पष्टीकरण

यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस

इधर, उच्च शिक्षा विभाग ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति से नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें जांच समिति की रिपोर्ट आने पर उनसे पूछा गया गई कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। जवाब न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की भी बात कही गई है। नोटिस में मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग की जांच रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।

ये भी पढ़ें: वीआईटी यूनिवर्सिटी के पानी में मिला बैक्टीरिया: जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, PHE ने लिए थे ट्यूब वेल-टैंक और आरओ पानी के 18 नमूने

ये है मामला

आपको बता दें कि इंदौर-भोपाल हाइवे पर आष्टा के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में बीते दिनों दूषित पानी और खाने की शिकायत जब छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई तो एक छात्र के साथ हॉस्टल वार्डन और गार्डों ने मारपीट की। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। तोड़फोड़ और बसों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H