राकेश चतुर्वेदी, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में किसान खाद की समस्या से जूझ रहा है। जहां रबी की फसल की बुआई का समय नजदीक आने के साथ ही खाद का संकट गहराता जा रहा है। किसान खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं। सीहोर जिले की गल्ला मंडी में एमपी एग्रो के वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। रबी की फसल के लिए खाद की जरूरत बढ़ने के साथ ही यहां किसानों को घंटों तपती धूप में इंतजार करना पड़ रहा है। न तो यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था है और न ही धूप से बचने का कोई इंतजाम।
READ MORE: ममता और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: नवजात को कचरे में फेंका, घटना CCTV में कैद, बच्चे के रोने की आवाज सुन दौड़े लोग
खाद के लिए किसानों को तपती धूप में घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है। बाहर से खाद आत्याधिक मंहगी मिल रही है, इसलिए मजबूरन किसान गल्ला मंडी में एमपी एग्रो के वितरण केंद्र से खरीदने को मजबूर हैं। किसानों को न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही धूप से बचने का कोई उपाय है। किसान घंटो लंबी लाइन में प्यासे खड़े होकर खाद लेने को मजबूर ही रह है। वहीं अब किसानों ने भू-अधिकार पत्र और अन्य दस्तावेजो की लाइन लगाकर खाद लेते नजर आ रहे हैं। रासायनिक खाद के साथ किसानों को जैविक खाद खरीदने के लिए भी mp एग्रो की तरह से मजबूर किया जा रहा है। जैविक खाद न ख़रीदने पर किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें