लोकेश साहू, धमतरी। धमतरी नगर निगम के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में स्थित एक खाली गोदाम में ‘चुनावी’ शराब छिपाकर रखने का भाजपाइयों का आरोप सही साबित हुआ. रविवार को विधायक रंजना साहू की मौजूदगी में बंद गोदाम का ताला खोला गया और उसके अंदर 20 बोरियों में रखी 325 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. जब्त की गई शराब की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

विधायक रंजना साहू अधिकारियों के साथ

आपको बता दें नगरीय निकाय चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार की शाम भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के एक खाली गोदाम के पास पहुंचे थे. भाजपाइयों का आरोप था कि मतदाताओं को बांटने के लिए भारी तादाद में गोदाम में शराब छिपाकर रखा गया है. भाजपाइयों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर जंकर हंगामा किया था. कार्रवाई के लिए भाजपा विधायक रंजना साहू, जिलाध्यक्ष शशि पवार सहित कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था.

लेकिन निजी संपत्ति होने का हवाला देते हुए आबकारी विभाग ने अंदर बगैर तलाशी लिये बाहर से सील कर दिया था. आबकारी विभाग ने सर्च आर्डर के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. न्यायालय से सर्च ऑर्डर मिलता उससे पहले ही बड़े ही नाटकीय ढंग से रत्नाबांधा निवासी दयाशंकर तिवारी नाम का युवक रविवार को सिटी कोतवाली पहुंच गया. उसने गोदाम की चाबी अपने पास होने और वहां शराब छुपाकर रखने की बात पुलिस के सामने कबूल की. पुलिस विभाग द्वारा आबकारी को इसकी जानकारी दी गई.

आबकारी के अमले ने विधायक रंजना साहू को इसकी जानकारी देते हुए सबकी मौजूदगी में गोदाम का सील और ताला खोल कर तलाशी ली. तलाशी में 20 बोरियों में रखी गईं 1804 नग चिप रेंज की अंग्रेजी शराब की बोतलें (पौव्वा) जब्त की गई. आबकारी विभाग द्वारा पंचनामा की कार्रवाई कर जब शराब पुलिस के सुपुर्द किया गया है. जब्त 324.72 लीटर शराब की कीमत एक लाख 44 हजार 320 रूपए आंकी गई है.

इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी एमके जायसवाल ने बताया कि आज सुबह सिटी कोतवाली थाने से सूचना प्राप्त हुई कि रत्नाबांधा निवासी दयाशंकर तिवारी पिता कुमुद तिवारी उम्र 31 वर्ष थाने में उपस्थित होकर सीलबंद गोदाम की चाबी खुद के पास होने की जानकारी दी. उसके द्वारा गोदाम में शराब को बोरियों में भरकर रखना बताया गया. इसके बाद आरोपी को तत्काल हरफतराई रोड स्थित बंद राइसमिल में लाया गया, जहां उनकी निशानदेही पर गोदाम की चाबी खोलकर वहां पाई गईं 20 नग बंद बोरियों को बरामद कर उनमें रखी शराब की बोतलों की गिनती की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान धमतरी विधायक रंजना साहू, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित थे. आरोपी दयाशंकर तिवारी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी.