रायपुर। 9 जनवरी को प्रदेश के सभी 27 जिलों में एक दिन के लिए युवाओं को कलेक्टर बनाया गया था. इन शैडो कलेक्टर्स में 3 बेस्ट कलेक्टर्स का चयन किया गया है. कबीरधाम के शैडो कलेक्टर अभिषेक पांडेय को पहला स्थान, धमतरी की शैडो कलेक्टर रेशमा साहू और कांकेर के शैडो कलेक्टर संदीप द्विवेदी को तीसरा स्थान मिला है. 27 प्रतिभागियों में टॉप 3 विजेताआें का चयन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकारों की जूरी ने किया. कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित युवा उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उन्हें सम्मानित करेंगे.
प्रथम स्थान पर आए कबीरधाम के शैडो कलेक्टर अभिषेक पांडेय को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. दूसरे विजेता को 31 हजार और तीसरे स्थान पर आए शैडो कलेक्टर को 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
बता दें कि यूथ स्पार्क- ‘खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा छत्तीसगढ़‘ के तहत 5वें राउंड में 27 युवाओं को एक दिन का कलेक्टर बनने का मौका मिला था. इन्होंने कलेक्टर के साथ मिलकर प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से जानने की कोशिश की थी.
बेस्ट शैडो कलेक्टर के चयन के लिए 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव सुयोग्य कुमार मिश्र, पूर्व पीएससी चेयरमैन आर एस विश्वकर्मा, पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व डायरेक्टर पी पी सोती शामिल थे.
बता दें कि ये शैडो कलेक्टर कॉलेज के स्टूडेंट्स थे. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कार्यकाल के 14 साल पूरे होने और स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर ग्रास रूट स्तर पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिए इसका आयोजन किया गया था.
यूथ स्पार्क- ‘खेलेगा छत्तीसगढ़, जीतेगा छत्तीसगढ़‘ के सर्वश्रेष्ठ 27 प्रतिभागियों को एक दिन का कलेक्टर बनने का मौका दिया गया. इन्होंने छत्तीसगढ़ के 519 कॉलेज के करीब 5 लाख युवाओं से चार चरणों में कड़ा संघर्ष कर अंतिम और पांचवें चरण पर अपना स्थान बनाया था.
शैडो कलेक्टर्स ने बैठक, विभागों की समीक्षा बैठक, विभिन्न कार्यों के निरीक्षण और विभिन्न समस्याओं के निदान की प्रकिया में भी हिस्सा लिया था.
इन्हें शैडो कलेक्टर बनने का मिला था मौका
कबीरधाम- अभिषेक पांडेय
धमतरी- रेशमा साहू
कांकेर- संदीप द्विवेदी
बालोद- परिणीता भारती
बलौदाबाजार- अजय कुमार साहू
बलरामपुर- रघुनाथ राम
जगदलपुर- दीप्ति पैकरा
बेमेतरा- दिव्या नायर
बीजापुर- नागेश्वर
जशपुर- प्रियंका गुप्ता
बिलासपुर- चेतना देवांगन
दंतेवाड़ा- योगेश कुमार महंत
दुर्ग- वंदना सोनी
गरियाबंद- चंद्रकिरण साहू
जांजगीर-चांपा- प्रशांत जंघेल
कोंडागांव- अभिषेक भट्टाचार्य
कोरबा- मुस्कान भावनानी
कोरिया- हितेश श्रीवास
महासमुंद- हरप्रीत कौर
मुंगेली- वरनीत खोेबरागढ़े
नारायणपुर- हितेंद्र सिन्हा
रायगढ़- सुशील साहू
रायपुर- शृकिती दीवान
राजनांदगांव- प्रतिभा यादव
सुकमा- सत्यम सिन्हा
सूरजपुर- सुरेंद्र प्रसाद
सरगुजा- अमित कुमार