स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली (Virat Kohli) केवल एक नाम नहीं है. विराट कोहली भारत के जीत की उम्मीद हैं, करोड़ों फैंस के दिलों की धड़कन हैं. क्रिकेट जगत के किंग हैं, ये सारी चीज कोहली ने अपने बल्ले से साबित किया है. लेकिन अब इस खिलाड़ी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘आप विराट को कैसे इग्नोर कर सकते हैं. वे रन बना रहे हैं. उन्हें टीम में होना चाहिए. यह समय विराट से आगे देखने का नहीं है बल्कि उन्हें टीम में रखने का समय है. वे युवाओं को भी तैयार कर सकते हैं. भारत काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है और विराट कोहली को निसंदेह टीम में होना चाहिए.’
एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली को टीम में रखने के विचार में नहीं हैं. जिसकी वजह यूएसए और वेस्टइंडीज की धीमी पिचों को माना जा रहा है. माना जा रहा है कि विराट की बैटिंग टेक्निक इन पिचों पर टीम के लिए कारगर साबित नहीं होगी. टीम में जगह बनाने के लिए विराट को आईपीएल 2024 में उच्च स्तर का प्रदर्शन करना होगा. इस खबर के बाद फैंस भी भड़के नजर आए. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर सेलेक्टर्स पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें