सुशील सलाम, रायपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गांधी विचारधारा पदयात्रा पर रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वयंसेवक-सेविकाओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गांधी विचारधारा रैली निकाली, जिसमें बापू के स्वरूप धारण किया बच्चा रैली का आकर्षण का केंद्र रहा.

रैली के पश्चात गांधीवादी विचारधारा पर संगोष्ठी आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस अध्यक्ष शोएब अहमद ने कहा कि गांधी जी का विचार मन में आते ही सहज सरल व्यक्तित्व की छवि मन में बस जाती है. उन्होंने विदेश में जाकर रंगभेद के प्रति आंदोलन चलाया, जिन्होंने सत्याग्रह के माध्यम से अपनी मांगों को रखने के लिए सहज तरीका अपनाया, जिसमें अपने छत्तीसगढ़ में भी जल सत्याग्रह का आंदोलन का आयोजन किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमंत ध्रुव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर 2 अक्टूबर से आयोजित गांधीवादी विचारधारा पदयात्रा 17 अक्टूबर को समाप्त होगी. आज सोशल मीडिया के जरिए बापू के विषय में अनर्गल बातें कहीं जा रही है, इन सभी को रोकने का माध्यम मात्र उनकी अमूल्य पुस्तकों को अध्ययन कर हमें वास्तविक ज्ञान का स्रोत प्राप्त होगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्रमुख प्राचार्य जीआर नायक ने कहा कि गांधीजी नरम विचारधारा के श्रेष्ठ अनुयाई थे, जिन्होंने कभी भी उग्र धारा को अपने जीवन में समाहित नहीं होने दिया. उन्होंने धोती, गमछा,पहन कर पूरे विश्व में अपनी कीर्ति का परचम लहराया है. उन्होंने छात्रों को कहा कि जीवन में सूट टाई बेल्ट महत्वपूर्ण नहीं है, व्यक्ति के द्वारा किए कृतित्व सर्वथा महत्वपूर्ण माना गया है.

कार्यक्रम की अगली कड़ी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े पहलुओं पर प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, विजेताओं को नगद रकम देने के साथ कॉपी, पेन व डायरी का वितरण किया गया. आयोजन में संस्था के छात्र-छात्राएं व शिक्षक -शिक्षिकाएं, व्याख्याता बीआर साहू, सुमन परते, पूकेश्वर साहू, पियुषा बंजारे, केएल कटेंद्र, गायत्री भूआर्य, जागृति ध्रुव, लीना दुग्गा, सरोज दुग्गा, विजेंद्र बंजारे, आलेख जैन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता हरीश पाण्डेय ने किया.