बीजापुर. शहीद स्व. राहुल रायडू की स्मृति में भैरमगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के तत्त्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ किया गया है. भैरमगढ़ स्थित हाईस्कूल मैदान में प्रदेश कांग्रेस कमिटी सचिव अजय सिंह ने छक्का लगाकर स्पर्धा का आगाज किया.
विदित हो कि स्व. राहुल रायडू भैरमगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्त थे, जिनको 10 नवंबर 2016 को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था. शहीद राहुल रायडू की स्मृति में हर वर्ष भैरमगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जाता है.
टूर्नामेंट में बीजापुर जिले कुल 24 टीमें शामिल होंगे. जिन्हें दो पुलों में बंटा गया है. क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार तीस हजार 1 रुपए द्वितीय परुस्कार पंद्रह हजार 1 रूपए रखा है.