दिल्ली. पश्चिम बंगाल के बैकुंठपुर जंगल के रेंज अधिकारी संजय गुप्ता को गले में अजगर डालकर फोटो खिंचवाना भारी पड़ा. संजय जलपाईगुड़ी के एक गांव से अजगर को रेस्क्यू करने के बाद स्थानीय लोग उनके साथ फोटो क्लिक कराने लगे. इसी दौरान अजगर ने उनके गले से लिपटना शुरू कर दिया, जिससे उनका दम घुटने लगा. लेकिन आखिर में अपने साहस और दिमाग के बल पर वह अजगर पर काबू करके अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
आमतौर पर पकड़े गए सांप को तुरंत ही थैले में भर दिया जाता है, और घटनास्थल से दूर ले जाते हैं, ताकि उसे बाद में जंगल में छुड़वा दिया जाए, लेकिन शायद फॉरेस्ट रेंजर पर सेल्फी का चस्का हावी हो गया, और उन्होंने दाएं हाथ से अजगर की गरदन को पकड़ा और उसे अपनी गरदन में लपेट लिया. बस, फिर क्या था, कैमरों के फ्लैशबल्ब चमकने लगे, और फॉरेस्ट ऑफिसर की खुशी छिपाए नहीं छिप रही थी. लेकिन ऐसा ज़्यादा देर तक नहीं चल पाया. दरअसल, कुछ ही सेकंड बाद शायद अजगर पकड़े जाने के सदमे से उबर गया, और उसने हिलना-डुलना शुरू कर दिया, और जल्द ही वह फॉरेस्ट रेंजर की गरदन को लपेटने की कोशिश करने लगा. हालात को काबू से बाहर जाते देखकर फॉरेस्ट रेंजर की हिम्मत भी जवाब देने लगी, और उन्होंने वहां एकत्र भीड़ से अलग दिशा में चलना शुरू कर दिया, और फिर वह चीखने लगे, क्योंकि अजगर ने उनकी गरदन को एक बार पूरी तरह जकड़ लिया.
18 फीट लंबा और 40 किलोग्राम वजनी था अजगर
बताया जा रहा है कि 18 फीट लंबा यह अजगर करीब 40 किलोग्राम वजन का था. रेंज अधिकारी संजय दत्ता उसे अपने कंधों पर रखकर तस्वीरें खिंचवा रहे थे तभी अजगर ने उनके गले में लिपटना शुरू कर दिया था. अजगर ने पकड़ इतनी तेज कर दी थी कि वन अधिकारी की सांस रुकने लगी थी. कुछ अनहोनी होती उससे पहले ही वहां मौजूद अन्य अधिकारियों और लोगों ने अजगर को उनके गले से छुड़ा लिया और संजय दत्ता की जान बच गई. हालांकि अजगर की पकड़ से उन्हें छुड़ाने के लिए लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी.
बाद में जंगल में छोड़ दिया गया अजगर
रविवार शाम को रेस्क्यू किए गए उस अजगर को बाद में वन अधिकारियों द्वारा घने जंगलों में छोड़ दिया गया. लेकिन फॉरेस्ट रेंजर संजय दत्ता के साथ हुआ यह हादसा हमें एक सबक दे गया कि खतरनाक सेल्फी लेने का क्रेज थोड़ी सी लापरवाही के चलते कभी-भी जानलेवा बन सकता है.
संपेरे के साथ भी हो चुका है ऐसा ही हादसा
इसी साल मार्च के महीने में उत्तर प्रदेश से भी ऐसी ही एक खबर आई थी जिसमें एक संपेरे को अजगर के साथ करतब दिखाना भारी पड़ गया था. तमाशा देख रहे लोगों को पहले तो लगा कि यह भी कोई खेल है, लेकिन देखते ही देखते सपेरा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और काफी देर तक नहीं उठा. दरअसल, सपेरे ने अजगर को अपने गले में डाला ही था कि अजगर अपनी पकड़ से सपेरे के गले को कसने लगा. वह काफी प्रयास के बाद भी अजगर की चंगुल से अपने आप को नहीं छुड़ा सका. दूसरी तरफ, वहां इकट्ठे लोग इसे तमाशा समझकर आनंद ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे.