Semicon India Exhibition 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यह आयोजन नॉलेज पार्क 2 में 13 सितंबर तक चलेगा. इस प्रदर्शनी में दुनिया भर की प्रमुख सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद हैं.
सेमी और मेसे मुंचेन इंडिया इस आयोजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया-ईएलसीना के साथ साझेदारी कर रहे हैं, ताकि भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग को विकसित करने में मदद मिल सके.
सेमीकॉन इंडिया 2024 के शेड्यूल के मुताबिक, प्रदर्शनी 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर निर्माता अपने स्टॉल लगाएंगे.
ये सेमिनार तीन दिनों में आयोजित किए जाएंगे (Semicon India Exhibition 2024)
- पहले दिन स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा.
- दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाइब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडेमिया वर्कशॉप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित किए जाएंगे.
- आखिरी दिन माइक्रोन पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए सेमीकंडक्टर के अब तक के सफर पर प्रेजेंटेशन देंगे. आईएसए की ओर से सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का परिचय भी दिया जाएगा.
यूपी में कौशल विकास और रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे
सेमिकॉन इंडिया एग्जीबिशन-2024 का आयोजन इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है. यह दक्षिण पूर्व एशिया में इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री का सबसे बड़ा मेला है. इसमें कई देशी-विदेशी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
यहां वह स्थानीय नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे. निवेश के नजरिए को समझेंगे. भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे, ताकि उन्हें अपने कारोबार को बढ़ाने के नए अवसर मिल सकें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक