कुंदन कुमार/पटना: बिहार में 1 अप्रैल से ऑटो रिक्शा से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे. इसको लेकर परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और इस आदेश को अमल में लाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने भी कमर कस लिया है. इस बीच ऑटो चालक यूनियन के महासचिव अजय पटेल ने कहा है कि यह निर्णय गरीब विरोधी है. 

‘प्रतिबंध लगाना उचित नहीं’

पटना सहित पूरे बिहार में 4000 से अधिक ऑटो स्कूल सेवा में लगे हुए हैं और ऐसे ऑटो पर प्रतिबंध लगाना कहीं से भी उचित नहीं है. ऑटो चालक संघ का मानना है कि इसके बंद होने से चालकों की परेशानी बढ़ जाएगी. चालक के भरोसे उनका परिवार है और इसी से घर परिवार चल रहा है. अचानक सरकार ने जो यह निर्णय लिया है, वह गलत है. 

आंदोलन करने की तैयारी 

वैसे फिलहाल ऑटो चालक संघ इसको लेकर क्या कुछ करेंगे, अपनी रणनीति को नहीं बताया है, लेकिन सरकार के इस निर्णय का आज जमकर विरोध किया है और इस निर्णय को गरीब विरोधी बताया है. खबर यह भी आ रही है कि ऑटो चालक संघ सरकार के निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने की भी तैयारी कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: जमुई में हुआ भीषण सड़क हादसा, केबिन में फंसा ट्रक चालक