चंडीगढ़ : AAP आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव अरोड़ा ने आज राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। इस खास मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक उनके साथ मौजूद रहे।
कार्यालय में पहुंचने पर संजीव अरोड़ा का जोरदार स्वागत किया गया। फूलों के गुलदस्ते और मिठाइयों के साथ पार्टी के साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया।

कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
विधायक संजीव अरोड़ा ने 3 जून को राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्य सरकार द्वारा उद्योग मंत्रालय और एनआरआई (गैर-आवासी भारतीय) मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई। इस फेरबदल में उद्योग मंत्रालय तरुणप्रीत सिंह सोंद से वापस लिया गया है, जबकि एनआरआई मंत्रालय अब तक कुलदीप सिंह धालीवाल के अधीन था। दोनों मंत्रालय अब संजीव अरोड़ा के पास हैं।
पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में लुधियाना वेस्ट से गुरप्रीत सिंह गोगी विधायक बने थे, लेकिन जनवरी 2025 में उनकी घर पर ही खुद की पिस्तौल से गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। इस सीट को भरने के लिए चुनाव आयोग ने जून में उपचुनाव कराए थे।
- बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए 150 करोड़ का प्रावधान, हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सीएम साय से की 4C एयरपोर्ट के लिए 500 करोड़ की मांग
- मंत्री ने चलते-चलते दुकान से उठाई मूली-अमरूद भी खाया, हल्दी वाले से बोले- एक किलो कार्यालय लेकर आना; VIDEO वायरल
- सेवा निर्यात के लिए समर्पित विपणन सहायता नीति लागू करने वाला पहला राज्य बना UP, सीएम योगी की पहल से योजना शुरू
- ऐसी औलाद किसी को न दें भगवान : पैसों और पारिवारिक विवाद के चलते कुपुत्र ने कर दी मां-बाप की हत्या, शव को नदी में फेंका
- गुरु खुशवंत साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से आरोपी को मिली जमानत


