मुम्बई. बॉलीवुड की मशहूर सीनियर एक्ट्रेस शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने 4 अप्रैल को मुंबई के कोलाबा में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली. शशिकला ने अब तक बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 70 के दशक में बॉलीवुड की हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था.

शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था. उनका जन्म 4 अगस्त को सोलापुर में हुआ था. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे थे. लेकिन उनका बचपन बहुत ऐशो-आराम से गुजरा था. शशिकला के कुल छह बहन-भाई थे और उनके पिता बहुत बड़े बिजनेसमैन थे.

इसे भी पढ़े- सुपरस्टार अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव, ट्विटर पर दी जानकारी

इन फिल्मों में किया था काम

शशिकला को बचपन से नाचने-गाने का बहुत शौक था. उनके पिता के बिजनेस के ठप होने के बाद वह काम की तलाश में मुंबई आ गई थीं. वहां उनकी मुलाकात नूर जहां से हुई थी.

शशिकला की पहली फिल्म थी जीनत, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था. उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा में भी काम किया था.

बता दें कि उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी काम किया था. वह मशहूर सीरियल सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं. साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack