नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन का आज सुबह निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास दशहरा मैदान से निकलेगी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बीजेपी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री बाबूलाल जैन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री बाबूलाल जैन जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 7, 2021
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल जी जैन के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।”
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री बाबूलाल जी जैन के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 7, 2021
बता दें कि बाबूलाल जैन उज्जैन व देवास जिले में सात चुनाव लड़े, तीन जीते. मंत्री भी रहे. 84 वर्षीय जैन दशहरा मैदान क्षेत्र में रहते हैं. भाजपा में मार्गदर्शक व डैडी के नाम से जाने जाते हैं. योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद जैन ही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो लगातार आठ साल तक किसी न किसी ओहदे पर रहे. पहले उन्हें फरवरी 2008 में सामान्य निर्धन वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया और जुलाई 2011 में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष बने. दोनों जगह उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा रहा.
इसे भी पढे़ं : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि