पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. होली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर पुलिस बर्बरता करने से बाज नहीं आई. उसने एक असहाय बुजुर्ग पर अपना गुस्सा निकाल दिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया. किसी तरह से पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति नियंत्रण में की.
दरअसल होली के मौके पर लोग अपने-अपने तरीके से मस्ती कर रहे थे. यही हाल रामपुर कैंप का भी था. यहां भी लोग नगाड़े बजाकर होली की मस्ती में डूबे थे. तभी किरंदुल थाने की पुलिस ने लोगों से नगाड़े न बजाने को कहा. इसके पीछे पुलिस ने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. इसलिए उन्हें पढ़ाई में व्यवधान होगा. पुलिस की इस अपील के बाद भी लोग नगाड़े बजाते रहे जिससे गुस्साए पुलिस वालों ने कैंप जाकर वहां 70 वर्षीय बुजुर्ग कचरु बेगा की जबर्दस्त पिटाई कर दी.
बुजुर्ग की पिटाई से गुस्साए लोगों ने किरंदुल थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया औऱ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. लोग दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. मामले की गंभीरता समझकर पुलिस वालों ने किसी तरह से स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया औऱ उन्हें वापस भेजा गया.
इस मामले में किरंदुल थाने के टीआई का कहना है कि लोग पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. हमने थाने का घेराव करने आए लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इस मामले में दोषी कौन है.
देखिए घटना का वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M9XqKY4URPA[/embedyt]