शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। हर बार की तरह इस बार फिर सीनियर सिटीजन को निशाना बनाया है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन से 52 लाख की ठगी की वारदात हुई है।

आतंकियों को फंडिंग बोलकर डराया

दरअसल ठगों ने एटीएस (ATS) और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर बुजुर्ग दंपती को अपना शिकार बनाया है। चार दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखकर 52 लाख रुपये की ठगी की है। साकेत नगर निवासी राजेंद्र सिंह (74) को डिजिटल अरेस्ट किया था।पुलवामा आतंकी फंडिंग का झूठा आरोप लगा और आतंकी घटना में नाम आने का डर दिखाकर ठगी की है। आरोपियों ने जहांगीराबाद पुलिस के नाम से फोन कर आतंकियों को फंडिंग बोलकर डराया था।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मसूरी में संदिग्ध मौतः भोपाल से दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने गया था, सुबह कमरे में

गिरफ्तारी वारंट जारी होने की धमकी

ठग ने पीड़ित से व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर कहा- पुलवामा आतंकी हमले में पैसों का लेनदेन हुआ है उसमें आपके खाते का इस्तेमाल हुआ है। बुजुर्ग दंपति को आतंकी घटना में शामिल होने और गिरफ्तारी वारंट जारी होने की धमकी दी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H