रायपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के साथ ही सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही पार्टी का झंडा तीन दिनों तक झुका रहेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं है. पार्टी में जिस सेवा भाव के साथ उन्होंने काम किया वो हम सबके लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे. दुख के इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में तीन दिन पार्टी मुख्यालय में पार्टी का झंडा झुका रहेगा.सभी जिला मुख्यालयों और ब्लाक मुख्यालयों में दिवंगत नेता को शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जायेगी.
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य संचार विभाग, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अमित श्रीवास्तव सदस्य, अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद, प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय सिंह ठाकुर, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम.ए. इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभयनारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने शोक व्यक्त किया है.