राकेश चतुर्वेदी/ कुमार इंदर, भोपाल/ जबलपुर। हाईकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद भी जनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स भी सामने आ गए हैं। जबलपुर में आज से सीनियर डॉक्टर्स भी हड़ताल पर जाएंगे। सरकार और जूडा के बीच में चल रहा ये गतिरोध अगर दूर नहीं हुआ तो इससे हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
वहीं जूडा के समर्थन में कांग्रेस भी सामने आ गई है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जूडा से बातचीत करने के बजाय सरकार डेडलॉक में पहुंच गई है। जब वादे किए हैं तो बातचीत की टेबल पर ही हल होना चाहिए।अब कार्रवाई का नतीजा ये है कि साढ़े तीन हजार जूनियर डॉक्टर को इस्तीफा देना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार
इधर जूनियर डॉक्टर्स के सामूहिक इस्तीफे पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जूनियर डॉक्टर्स स्टूडेंट हैं। समझ नहीं आ रहा कि किस चीज से इस्तीफा दिया है। माननीय हाई कोर्ट के आदेश पर अब जूडा को हड़ताल से वापस लौट आना चाहिए। सरकार संवाद स्थापित कर रही है। महामारी में हठधर्मिता नहीं की जा सकती है। अधिकार के साथ कर्तव्यवोध भी होना चाहिए। मरीजों के साथ ब्लैकमेलिंग नहीं होना चाहिए। मरीजों के हित के लिए सरकार सब कुछ करने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर: सामूहिक इस्तीफे के बाद जूडा का बड़ा ऐलान, हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
आपको बता दें जूनियर डॉक्टर अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने जूनियर डॉक्टरों को 24 घंटो के भीतर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था। ऐसा न करने पर हाईकोर्ट ने जूडा के ख़िलाफ़ सरकार को सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक